Subscribe Us

header ads

Another Reason for fast track marriage.

Another Reason for fast track marriage. 
This world becomming materialist day by day. No one want to loose their golden opportunity. Here in this case if concerned person was late than he could miss the opportunity for this post as a husband. So he get merried as soon as possible. This here in this case both bride and bridegroom party become opportunist. Because girl (now women) could also get chance if she is merried to that locality. Any way in this capitilised era where money is matter ihis situation and act is matter natirally.

सेविका बनाने के लिए रचाई शादी 
Uploaded at:- Aug 26, 11:56 pm Retrieved on Aug 26 2009

सिमरिया (चतरा)। लगन न मुहूर्त, शहनाई न बाराती फिर भी एक युवक ने महज सेविका पद पर चयन कराने के उद्देश्य से मैट्रिक पास एक युवती से शादी रचा ली और सीधा चयन स्थल पर आ धमका। हालांकि युवक को वहां निराशा हाथ लगी। निम्न योग्यता और आवासीय प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता इसके सेविका बनने में बाधक बन गई। यह दिलचस्प वाक्या प्रखंड के सिकरी स्थिति गोपेरा टोला में घटी। गोपेरा में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद के लिए आमसभा की जा रही थी। वहां चयनकर्ताओं द्वारा उम्मीदवारों का आवेदन लिया जा रहा था, कि अचानक गांव के गुड्डू महतो एक नवविवहिता के साथ चयन स्थल पर आ धमके और युवती को अपनी पत्नी बताकर उसका आवेदन स्वीकार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे आज ही केरेडारी निवासी ललिता कुमारी से शादी की है। अत : उसका आवेदन मंजूर किया जाए। युवक के इस अप्रत्याशित कदम से आमसभा में उपस्थित ग्रामीण हतप्रभ रह गए। उक्त वाक्या प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ।

Post a Comment

0 Comments