I have noting to say on this topic hope you can understand your self after reading this news. this news is from Punjab state of India. I am clarifying because Punjab also in Pakistan. This news is about beauty-make-up by women. When she was was doing so her father-in-law objected and and make a serious allegation. It is said that women have tendency to make herself look "good". This is also her inherent nature. (Now as I know male/boys too have this tendency and nature.) So she committed suicide on this objection and allegations. Here I do not see any thing wrong with that women rather her father-in-law. He must be punish.
अक्टूबर २४, २००९; १.५६ AM (On-line Edition) फिरोजपुर -थाना ममदोट के अंतर्गत पड़ते गांव गंट्टी मत्ताड़ में एक ससुरद्वारा अपनी बहू को सजने-संवरने से रोकने व चरित्र पर शक करने के चलते बहूद्वारा फंदा लगा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। यह घटना वीरवार चारबजे की है । इस मामले में थाना ममदोट पुलिस ने मृतका के भाई के बयान परससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा था।पुलिस को दिए बयान में थाना ममदोट के गांव शांगा खुर्द के रहने वाले बूटासिंह पुत्र जरनैल सिंह बताया कि उसकी बहन संतो बीबी की शादी गांव गट्टीमतड़ के रहने वाले जगीर सिंह के पुत्र बग्गू सिंह के साथ की गई थी और शादीके कुछ समय बाद ही ससुर जगीर सिंह उसकी बहन को किसी न किसी बात पर एतराजकरता था। भाई के मुताबिक यहीं नहीं ससुर द्वारा उसकी बहन को सजने-संवरनेसे भी मनाही करता था व उसके चरित्र पर भी शक करता था और रोजाना किसी नकिसी बात को लेकर उसे परेशान करता था। वीरवार को भी ससुर द्वारा किसी बातको लेकर उसे परेशान करने पर संतो ने घर के सभी सदस्य बाहर गए थे, तभी फंदालगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में थाना ममदोट पुलिस ने बूटा सिंह के बयानपर ससुर जगीर सिंह के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लियाहै। जबकि, आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर बताया जा रहा है ।
0 Comments