Subscribe Us

header ads

Happy Teachers Day / शिक्षक दिवस मुबारक हो

मुझे शिक्षको (teachers) के लिए बहुत आदर सम्मान है, मुझे तो बाबा और गुरु लोगो से आपत्ति है. शिक्षक वो होता है जो शिक्षा दे, समझ विक्सित करे, जो हमें मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त करे, गुरु / बाबा वो होता है जो अर्जुन को बेहतर साबित करने के लिए एकलव्य का अंगूठा काट लेता है, हमें मानसिक और सामाजिक रूप से पंगु बनाता है, किसी लकीर पर चलने को कहता है - मजबूर करता है - और अंततः हम किसी लकीर पर ही चलने के लायक होते है. ... डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन और उसके जैसे लोग उसी श्रेणी में आते है. इसीलिए मैंने अपने Ph.D. शिक्षक सहित हर शिक्षक जिसे मै आदर करता हूँ, को आज Happy Teachers Day / शिक्षक दिवस मुबारक हो/ बधाई हो/ आदि आदि नहीं बोला. अगर किसी के जन्म दिन के रूप में शिक्षक दिवस मनाने लायक है तो वो है, सावित्री बाई फुले. 

Post a Comment

0 Comments