I know that dowry system is also among Muslims and among other Socio-Religious groups. It is not a Hindu exclusive characteristics. This is Indian characteristics. So I put this news article here as evidence.
Published on Jan 12 2010 at 2.06AM Retrieved on Jan 12 2010 10.14AM
चतरा। जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के घटेरी गांव में सोमवार को दहेज को लेकर मो. कलीम ने अपनी पत्नी कुलसूम खातून को जहर देकर मार डाला। इस संबंध में मृतका के पिता रमजान मियां के बयान पर गिद्धौर थाना में दहेज हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में मो. कलीम के अलावा सास तासमुन खान तथा भैसुर मो. सलीम को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि करीब एक वर्ष पूर्व राजपुर थाना क्षेत्र के जमरी गांव निवासी रमजान मियां ने अपनी पुत्री कुलसूम का विवाह घटेरी गांव निवासी मो. कासिम के पुत्र सलीम के साथ किया था। शादी के समय रमजान मियां ने अपने सामर्थ के मुताबिक दहेज दिया था। शादी के कुछ ही दिनों के बाद से लड़का पक्ष के लोगों ने पचास हजार रुपए नकद की मांग करते हुए प्रताडि़त करने लगा। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में कई बार पंचायत भी हुआ। लेकिन उसके बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ। रविवार की रात ससुराल वालों ने खाना में जहर देकर उसकी हत्या कर दी।
0 Comments