On the height of materialism, the
emotion aspects of relation is going down day by day. In history or
today I never heard that one mother killed his boy or even a young
girl. But yes it is started happening that today's mother killing the
girl child after or brfore birth. But these phenomena is with modern
thought
that they must have boy child. I am not
denying that this kind of killing not hapening in the past but but
ratio was low. And that was happening only in so called "high
class" family.
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/jharkhand/4_8_5844574_1.html
Oct. 07, 2009 02:13AM (Online Edition)
बेटे ने
की मां की हत्या टंडवा (चतरा)।
टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह
गांव में पुत्र ने मां की हत्या
कर दी। यह घटना सोमवार की देर
रात की है। घटना के पीछे पारिवारिक
विवाद बताया गया। जिसकी सूचना
पाते ही टंडवा पुलिस ने शव को
अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण
के लिए चतरा भेज दिया। मृतका
स्थानीय गांव निवासी दशरथ
साव की पत्नी फकुलवा देवी है।
जबकि हत्यारोपी मृतका के
सौतेला पुत्र राजू साव उर्फ
निर्मल साव घटना को अंजाम देने
के बाद भागने में सफल रहा।
मृतका के पुत्र प्रेम कुमार
के फर्द बयान पर स्थानीय थाना
में मामला दर्ज की गई है। जिसमें
कहा गया है कि सोमवार की देर
रात उसकी मां फकुलवा देवी रोटी
पका रही थी कि उसका सौतेला भाई
राजू गले में रस्सी का फंदा
कसकर हत्या कर दी। परिजनों
के मुताबिक दो माह पूर्व उससे
हिस्सेदारी को लेकर अलग कर
दिया गया था। जहां वह अपने
पत्नी के साथ जीवन यापन कर रहा
था। ग्रामीणों में बनवारी
साव, पप्पू कुमार
सिंह, महावीर साव
आदि भी संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस पूरे मामले की गहराई
से छानबीन कर रही है।
0 Comments